‘इनोसेंट हाट्र्स में कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए ऐड-मैड शो प्रतियोगिता’
जालन्धर रोज़ाना पोस्ट
इनोसेंट हाट्र्स स्कूल, (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा द रॉयल वल्र्ड इंटरनेशनल स्कूल) के बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए ‘ऐड-मैड शो प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। छात्रों ने दिए गए विषयों ‘से नो टू ड्रग्स, ‘आर्ट एंड कल्चर’ में से एक विषय का चयन किया तथा अधिनियम के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए।
ग्रीन मॉडल टाऊन में श्रीमती किरणदीप (एचओडी डांस), श्री अमित (एचओडी म्यूजि़क), लोहारां में श्रीमती ऋचा (एचओडी डांस) व सुश्री गीता (बी.एसटी) तथा द रॉयल वल्र्ड में सुश्री मनप्रीत ओजला के द्वारा प्रतिभागियों को चुना गया। स्कूल द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाना है। श्रीमती अंबिका पसरीजा (एचओडी इंग्लिश, एक्टिविटी इंचार्ज) ने विजेताओं को बधाई दी और छात्रों को इस तरह के प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता का परिणाम है .
ग्रीन मॉडल टाऊन
पहला स्थान : ग्रुप 1
अंशुमन,दर्शन वीर, चहक, दीपिका, केतन
लोहारां :
पहला स्थान : ग्रुप १
पूर्वी तलवार,मनीष जैन, दृष्टि,
संयम, अमनदीप कौर, माहिर मक्कड़ व काशवी
रॉयल वल्र्ड :
पहला स्थान: भूमि