आर्दश चुनाव सहिंता का उलंघन कर आप नेताओं ने घेरा जालन्धर का ईडी दफ्तर
अनिल वर्मा
बीती रात मनी लांड्रिंग में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह उर्फ हनी की गिरफ्तारी के बाद अब जालन्धर में कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। आज दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने ग्रीन माडल टाउन स्थित ईडी ऑफिस पहुंकर नारेबाजी शुरू कर दी। वहां पार्टी के जालंधर वेस्ट से प्रत्याशी शीतल अंगुराल भी पहुंच गए हैं। आप कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
Contact for News & Advertisement Anil Verma 95920-82000 www,rozanapost.in
आप यूथ विंग के उप प्रधान गुरिंदर सिंह शेरगिल ने आरोप लगाए हैं कि कांग्रेसियों ने मिलकर करोड़ों अरबों रुपये के रेत घोटाले किए हैं। अभी एक मामला पकड़ा गया है, ऐसे हजारों मामले हैं। गुरिंदर ने कहा कि कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों को ही नहीं बल्कि पंच और सरपंच भी इस घोटाले में शामिल है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री परगट सिंह एवं उनके पीए के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाए ।