अमृतसर : PNB बैंक में लूट, बंधक बना लुटरे ले गए लाखों की नगदी
रोज़ाना पोस्ट
Robbery in PNB bank अमृतसर में कंबो थाने के अधीन पड़ते सोहियां खुर्द इलाके में तीन लुटेरों ने बुधवार की शाम फिर पंजाब एंड सिंध बैंक को अपना निशाना बनाया और स्टाफ को बंधक बनाकर वहां से 3.62 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित बैंक में लगी डीवीआर और गार्ड की राइफल भी ले गए। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सब इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। फिलहाल बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

अनिल कुमार ने कंबो थाने की पुलिस को बताया कि वह पंजाब एड सिंध बैंक सोहिया खुर्द में बतौर मैनेजर काम कर रहे हैं। बुधवार की शाम 3.32 बजे वह अपने कैशियर अभिषेक कुमार के साथ अपने-अपने कैबिन में काम कर रहे थे। इस बीच बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक बैंक के भीतर दाखिल हुए। आरोपितों ने बैंक में घुसते ही गार्ड दविंदर सिंह की लाइसेंसी राइफल छीन ली और अपनी पिस्तौल निकाल कर उन्हें जान से मारने की धमकियां देने लगे। एक युवक तेजी से कैशियर अभिषेक की तरफ दौड़ा और वहां काउंटर पर रखे 3.62 लाख रुपये लूटकर बैग में डाल लिए। अन्य लुटेरे ने बैंक भीतर लगी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर उतारी और बैग में डालकर बाइक पर सवार होकर तीनों लुटेरे फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।