BIG NEWS पंजाब में रियल एस्टेट से जुड़े बड़े ग्रुप Omaxe Residency में income Tax विभाग की बड़ी रेड, कई लैपटॉप और दस्तावेज जब्त
रोजाना पोस्ट लुधियाना
Income tax raid on Omaxe Residency पंजाब के लुधियाना से ब़ड़ी खबर है यहां रियल एस्टेट से जुड़े ओमैक्स रैसीडैंसी में इंकम टैक्स विभाग की बड़ी रेड की गई है इस रेड दौरान भारी संख्या में इंकम टैक्स की कई गाडि़यां पहुंची इस टीम में मिल्ट्री के कई दस्ते शामिल है।
सूत्रों अनुसार यह छापेमारी पूरे भारत में की गई है जहां जहां ओमैक्स रैसीडैंसी के दफ्तर है। रेड दौरान दस्तावेज और कई लैपटॉप कब्जे में लेकर जांच शुरु की गई है। ओमैक्स से जुड़े प्राप्टी कारोबारियों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं। यह रेड लुधियाना के पखोवाल रोड पर स्थित ओमैक्स रैसीडैंसी के दफ्तर में सुबह 6 बजे की गई है।