अमृतसर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के लगी बड़ी सफलता, इतना सोना बरामद
रोज़ाना पोस्ट
श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है। यहां दुबई से आईं 3 महिलाओं से कस्टम विभाग की टीम ने 1 करोड़ रुपए की कीमत का सोना जब्त किया है। जानकारी अनुसार विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं सोने की स्मगलिंग करने के इरादे से एक बड़ी खेप दुबई से लेकर आ रही हैं। इसके बाद विभाग ने अपना जाल बिछाया और 3 महिलाओं को ट्रेस कर लिया। महिलाओं ने गहनों के रूप में सोने को छिपाया हुआ था।
जिक्रयोग है कि इससे पहले भी सोना स्मगलरों ने दुबई से सोना लाने की बड़ी कोशिशें की हैं परन्तु हर बार उनका प्लान फेल होता रहा है। इस दौरान इस बार सोना स्मगलरों ने महिलाओं पर दाव लगा दिया, क्योंकि एयरपोर्ट पर महिलाओं की चैकिंग कम होती है। फिलहाल सोना स्मगलिंग करने वाली महिलाओं के अन्य साथियों की तलाश में रेड की जा रही है।