CM चन्नी का भांजा भुपिंदर सिंह हनी फिर रिमांड पर, पढ़े जालन्धर अदालत ने ईडी को कितने दिनों का मिला रिमांड
रोज़ाना पोस्ट
Bhupinder singh honey channi सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भुपिंदर सिंह हनी को आज ई.डी. ने जालंधर कोर्ट में पेश किया गया। ई.डी. ने कोर्ट से 10 दिन के अधिक रिमांड की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने केवल 3 दिनों का ही रिमांड दिया है। ईडी हनी के घर से बरामद हुए 10 करोड़ के मामले में सही कनैक्शन तक पहुंचना चाहती है आखिर इतनी बड़ी रकम हनी के घर पर कैसे आई और इस रकम का सोर्स क्या था।
बता दें कि आज 4 दिनों का रिमांड खत्म होने के बाद हनी को जालंधर अदालत में पेश किया गया था और अब कोर्ट ने उसके रिमांड को और 3 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। पेशी दौरान ई.डी. को कोर्ट की फटकार भी मिली थी। ई.डी. ने सोमवार को मीडिया में जो बयान जारी किया था उसे लेकर कोर्ट ने फटकार लगाई थी। कोर्ट का कहना था कि यदि हनी ने पैसे लेने की बात कबूल कर ही ली है तो आगे की रिमांड देने का मतलब ही नहीं बनता लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि कोर्ट ने रिमांड बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं।