पंजाब को चुनावों में दहलाने की साजिश, इस शहर में मिला विस्फोटक, जालन्धर से गई टीम ने चलाया ओप्रेशन
रोजाना पोस्ट
Explosives found in Punjab पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले पटियाला में विस्फोटक मिलने से पूरे पंजाब में दशहत फैल गई है। यह विस्फोटक समाना- पटियाला रोड पर भाखड़ा नहर के पुल के पास एक बाइक पर बैग में टंगा था। आनन-फानन में पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। एसएचओ समाना सिटी सुरिंदर भल्ला ने बताया कि जालंधर से आए बम निरोधक दस्ते की सुपरविजन में विस्फाेटक नष्ट करवा दिया है। इसके बाद रास्ते खोल दिए गए हैं। दूसरी तरफ मामले में किसी के शामिल हाेने की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि, पुलिस जांच जारी है