जालंधर : मिठापुर पंजाब पैलेस के सामने बन रही अवैध मार्किट पर चली डिच, दो सप्ताह जारी रहेगी डेमोलेशन ड्राईव
अनिल वर्मा
चुनावों दौरान सियासी संरक्षण में बनी अवैध इमारतों के खिलाफ अब निगम ने डिच मैदान में उतार दी है। इसकी शुरुआत मिट्ठापुर में स्थित पंजाब पैलेस के सामने बन रही 6 दुकानों की अवैध मार्किट को आज धवस्त कर दिया गया। टीम की अगुवाई कर रहे एटीपी विकास दुआ ने कहा कि टाऊन प्लानिंग विभाग मे इस संबधि शिकायत मिली थी कि यहां बिना मंजरी एक कारोबारी मार्किट का निर्माण किया जा रहा है। कमिशनर करनेश शर्मा के आदेशों के बाद आज पूरी मार्किट को डिमोलिश कर दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार चुनावों दौरान शहर के कई इलाकों में सियासी संरक्षण से सैंकडों कारोबारी इमारतें बनाई गई जिनके खिलाफ तत्काल कोई कारवाई नहीं की गई। मगर विभाग ने ऐसी 35 अवैध इमारतों को शुरुआती तौर पर चिन्हित किया है जिनके खिलाफ डिमोलिश आर्डर जारी किए गए हैं। इस संबधि एमटीपी मेहरबान सिहं ने सभी एटीपी तथा बिल्डिंग इंस्पैक्टरों को तत्काल कारवाई करने के लिए आदेश जारी किए है।एटीपी विकास दूआ ने कहा कि सोमवार से लेकर अगले दो सप्ताह तक डिमोलशन ड्राईव चलाई जाएगी जिसमें शहर के अलग अलग सैक्टरों में कारवाई की जाएगी।