जालन्धर में दिलकुशा मार्किट मेें ड्रग विभाग की रेड, भारी मात्रा में दवाईयां जब्त
रोजाना पोस्ट
जालन्धर में दवाईयों की होलसेल दिलकुशा में एक फार्मा कम्पनी में ड्रग विभाग ने छापा मारा है। यहां कई ऐसी दवाईयां मिली है जिनका बिल नहीं था मगर भारी मात्रा में दवाईयों का स्टाक किया हुआ था। ड्रग इंस्पैक्टर अनुपमा कालिया और उनकी टीम ने यह दवाईयों को सील कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इन दवाईयों की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। इस छापेमारी से कई अन्य दुकानदारों में भी खोफ बन चुका है।