शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह हेयर ने इन्नोसेंट हाट्स ग्रुप को ‘एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड’ से किया सम्मानित
जालन्धर अनिल वर्मा
शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों और आवश्यक सुधारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए द ताज, चंडीगढ़ में ‘ज़ी मीडिया द एजुकेशन कॉन्क्लेव शिक्षा पे संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री गुरमीत सिंह हेयर द्वारा इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी, जो कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके समाज को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, को सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में डॉ. पलक बौरी (डायरेक्टर – सीएसआर, इनोसेंट हाट्र्स) ने इनोसेंट हाट्र्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी की ओर से यह सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर पैनल डिस्कशन भी करवाया गया, जिसमें डॉ. धीरज बनाती (डिप्टी डायरेक्टर – एक्सपेंशंस) ने इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप की तरफ से भाग लिया। इस पैनल डिस्कशन में वर्तमान शिक्षा नीतियाँ, न्यू एजुकेशन पॉलिसी, शिक्षा क्षेत्र में अवसर और चुनौतियाँ, प्रतिभाशाली, शिक्षित युवा वर्ग का अपने देश को छोड़ दूसरे देशों की तरफ उन्मुख होना आदि चर्चा के विषय रहे।
Education Minister Gurmeet Singh honored Innocent Hearts Group with Excellence in Education Award