जालंधर में हैमिल्टन फ्लैट्स के MD कुणाल सभ्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज,पढे पूरा मामला
रोाजाना पोस्ट
जालंधर में 66 फुटी रोड स्थित हैमिल्टन फ्लैट्स के एमडी कुणाल सभ्रवाल के खिलाफ थाना सदर की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। फोलड़ीवाल में स्थित हैमिल्टन फ्लैट्स के पीछे बिना परमिशन लिए निजी जमीन मालिक के एरिया में गंदे पानी का निकास करवाया जा रहा था। इसकी शिकायत सदर पुलिस को दर्ज करवाई गई है। थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर सतवंत सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह निवासी फोलड़ीवाल की जमीन 66 फुटी रोड स्थित हैमिल्टन फ्लैट के बैक साइड में है।
मंगलवार अमृतपाल सिंह अपनी जमीन देखने गए। जब वह वहां पहुंचे तो उनकी जमीन में जहां हैमिल्टन फ्लैट की दीवार खत्म होती है, वहां एक जेसीबी चालक गड्ढा खोद रहा था। वह फ्लैट का गंदा पानी उनकी जमीन में निकासी कर रहा था। जेसीबी चालक जगतार सिंह उर्फ सोना वासी निगांव लोहगढ़, थाना महितपुत ने बताया कि जेसीबी मालिक जगजीत सिंह ढींडसा को हैमिल्टन फ्लैट के मालिक ने यह काम करने को कहा है। इसके बाद अमृतपाल ने थाना सदर चौकी जालंधर हाइट्स में जाकर फ्लैट के एमडी कुणाल सभ्रवाल और जेसीबी चालक जगतार सिंह के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया।