शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग :एलिवेटेड रोड पर कार के नीचले हिस्से में आग देख लोगों ने ड्राइवर को किया सचेत, बची जान
अमृतसर में एलिवेटेड रोड पर शनिवार रात एक ड्राइवर की जान लोगों ने बचा ली। कार के निचले हिस्से में आग देख लोगों ने कार को रुकवाया और ड्राइवर को बाहर आने का इशारा किया। ड्राइवर के बाहर निकलते ही 5 मिनट में कार धू-धू कर जल गई। ड्राइवर के अनुसार घटना शॉर्ट सर्किट से हुई।
सुल्तानविंड रोड पर रहने वाले जतिंदर सिंह ने जानकारी दी कि वह रात 8 बजे के करीब अपने बच्चों को लॉरेंस रोड छोड़ कर घर जा रहे थे। अभी एलिवेडेट रोड पर थे, तभी दो बाइक सवारों ने कार रोकने का इशारा किया। बाइक सवारों ने बताया कि कार के निचले हिस्से में आग लगी हुई है। वह कार से नीचे उतरे और कुछ मिनट के बाद ही आग पूरी कार में फैल गई। बाइक सवार एलिवेटेड पुल के नीचे पेट्रोल पंप से फायर सिलेंडर लेकर आए, लेकिन आग अधिक होने के कारण वे भी काम ना कर सका।
सेंट्रल लॉक लग जाता तो निकलना हो जाता मुश्किल
जतिंदर सिंह ने बताया कि कार में सेंट्रल लॉकिंग है। अगर आग बैटरी तक पहुंच जाती तो गाड़ी में सेंट्रल लॉक लग जाता और गाड़ी को खोलना मुश्किल हो सकता था, लेकिन समय से पहले जानकारी मिल जाने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
एक्स्ट्रा वायरिंग से बचें
कार इलेक्ट्रीशियन के मुताबिक कार में एक्सट्रा वायरिंग करवाने से बचना चाहिए। कार को आकर्षक बनाने के चक्कर में हम कई बार वायरिंग में कट लगाकर तारों को जोड़ देते हैं। यही शॉर्ट सर्किट का सबसे बड़ा कारण बनते हैं। अगर एक्सट्रा वायरिंग करवानी भी पड़े तो उसे अच्छी तरह से टेपिंग करनी चाहिए, ताकि किसी तरह का शॉर्ट सर्किट ना हो सके।