Latest news
NIT Sexual Harassment Case में प्रौफेसर डिसमिस : MBA की छात्रा ने कहा पेपर में पास करने की एवज में क... बाबा बलबीर सिंह को जत्थेदार घोषित करने वाला निहंग सिंह निकला सरकारी कर्मचारी, जल्द श्री अकाल तख्त पर... जालन्धऱ- स्कूल कीप्रार्थनासभा में गिरा छात्र, अस्पताल में हुई मौत NIA की बड़ी कार्रवाई, अमृतपाल सिंह से संबंधित 1.34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त ! पंजाब रोडवेज कर्मियों को मिला दीवाली तोहफा हड़ताल खत्म, सरकार ने मानी यह मांग 30 हजार रिश्वत लेते वन विभाग का बड़ा अधिकारी काबू:पेड़ों की कटाई के बदले ठेकेदार से मांगा 35 हजार कमी... Punjab Police के निलंबित AIG मालविंदर की बढ़ी मुश्किले; जबरन वसूली, धोखाधड़ी और रिश्वत लेने का मामला ... जालंधर की 2 लड़कियों ने करवाई आपस में शादी : सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट पहुंची; खरड़ के गुरुद्वारा साहि... जांच में शामिल हुए नशा तस्करी केस में बर्खास्त एआईजी राजजीत, वकीलों संग पहुंचे एसटीएफ दफ्तर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, दिवंगत शख्सियतों को दी गई श्रद्धांजलि, राज्यपाल ने कहा..

जालन्धर तहसील में भ्रष्टाचार पर पहला वार, 4.80 हजार रिश्वत मांगने वाली महिला कलर्क मीनू गिरफ्तार

रोजाना पोस्ट








एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद जालंधर की तहसील में काम करने वाली महिला क्लर्क मीनू की गिरफ्तारी इस मुहिम की पहली कार्रवाई है। महिला क्लर्क को नौकरी दिलवाने के नाम पर 4.80 हजार की रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा गया है। मीनू को वीडियो और स्क्रीन शाट ने फंसा दिया।

मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन नंबर पर दी शिकायत में सदर नकोदर के रहने वाले सुरिंदर कुमार ने बताया कि वह सब्जी बेचता है। उसकी बेटी नैंसी फैक्ट्री में काम करती है और छोटा बेटा हिमांशु है। वह एक शादी समारोह में गया था, जहां उसे मीनू मिली। मीनू ने उसे बताया कि वह तहसील में क्लर्क है, जिस पर उसने अपनी बड़ी बेटी नैंसी को नौकरी में लगाने की बात कही। शिकायत में सुरिंदर ने बताया कि मीनू ने उसे कहा कि वो नैंसी को डीसी आफिस में नौकरी दिलवा देगी। इसके बदले में उसे साढ़े तीन लाख रुपये रिश्वत देने पड़ेंगे।

सुरिंदर ने उसे कहा कि वे इतने पैसे नहीं दे पाएगा, लेकिन मीनू नहीं मानी। सुरिंदर ने बताया कि उसने थोड़े-थोड़े कर उसे उक्त राशि दे दी। बाद में मीनू ने एक लाख रुपये और मांगा। इसके बाद उसने मीनू को अपने घर बुलाकर एक लाख रुपये भी दे दिया, जिसकी वीडियोग्राफी उसके बेटे हिमांशु ने की। इसी बीच मीनू की तरफ से एक लाख रुपये मांगने का मैसेज भी उसकी बेटी नैंसी ने सेव कर लिया था। इसके बाद न तो उनकी बेटी को सरकारी नौकरी मिली और न ही मीनू ने पैसे वापस किए। इसी आधार पर उन्होंने मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवा दी।