सुखबीर बादल के खिलाफ चुनावी रैली का पहला मामला दर्ज, 6 हजार लोग थे रैली में शामिल
रोजाना पोस्ट
शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ है। यह मामला थाना सिटी फरीदकोट में दर्ज किया गया है, उनके साथ साथ फरीदकोट से उम्मीदवार परमबंस सिंह बंटी रोमाणा को भी नामजद किया गया है। यह कार्रवाई रिटर्निंग अफसर द्वारा की गई लिखित सिफारिश के बाद दर्ज किया गया है। दोनों ने सरकारी हुक्म नहीं मानने पर आईपीसी की धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी की तरफ से भी की गई थी। रिटर्निंग अफसर की तरफ से लिखे के सिफारिश पत्र में कहा गया है कि शिअद की तरफ से फरीदकोट की अनाज मंडी में चुनावी सभा की गई थी, जिसमें करीबन 6 हजार लोगों का इक्ट्ठ था। जिसकी वीडियो ग्राफी चुनाव आयोग की टीम की तरफ से की गई है।