जालन्धर भाजपा नेता भगत चुन्नी लाल के गनमैन ने खुद को मारी गोली
रोज़ाना पोस्ट
जालंधर में बीती देर रात भाजपा नेता चूनी लाल भगत के सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारी ने अपनी ही पिस्तौल से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान हरपाल सिंह (44) निवासी कृष्णा नगर के रूप में हूई है।
सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। वहीं पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने का कारण नहीं पता लग पाया है। उधर, रात को पुलिस शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले गई थी। देर रात तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी