जालंधर : Happy Forex सहित कई जगह इनकम टैक्स की रेड
रोज़ाना पोस्ट
जालंधर में मनी एक्सचेंजरों के ठिकानों पर रेड करने की खबर सामने आ रही है। जानकारी को अनुसार शेखां बाजार व सैदां गेट में स्थित मनी एक्सचेंजर के ठिकानों पर यह रेड हुई है। आपको बता दें कि आयकर विभाग द्वारा अचानक यह रेड की गई। अधिकारियों द्वारा मनी एक्सचेंजरों के रिकार्ड की जांच की जा रही है। फिलहाल इस बारे में अधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
Jalandhar: Income tax raid in many places including Happy Forex