चुनाव आयोग की बड़ी कारवाई, पूर्व मंत्री अश्वनी सेखड़ी सहित 15 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज
रोज़ाना पोस्ट
FIR registered against ashwani sekhri पंजाब में चुनावों दौरान कई जगह मारपीट के मामले सामने आए जिसमें अमृतसर से कांग्रेसी प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री अश्वनी सेखड़ी का शराब ठेकेदार के साथ विवाद के बाद पुलिस ने दबाव में कोई कारवाई नहीं की थी लेकिन इस मामले में चुनाव आयोग को ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी अश्वनी सेखड़ी व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बटाला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला शराब कारोबारी के बयान पर दर्ज किया गया है, लेकिन अमृतसर पुलिस ने इस मामले में अभी किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।

घटना 18 फरवरी रात की है। रात के 11 बजे पूर्व मंत्री के आवास के पास एक शराब ठेकेदार की गाड़ी खड़ी थी। सेखड़ी के समर्थक उस गाड़ी के पास पहुंचे तो ईंटें बरसाने लगे। पहले गाड़ी को तोड़ा गया और फिर आपस में धक्कामुक्की की तस्वीरें सामने आई थीं।
घटना के वक्त किसी अज्ञात ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पहले तो पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी करती रही, लेकिन चुनाव आयोग के कहने पर मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता कुछ समय पहले ही अकाली दल को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुआ था।
पुलिस ने शिकायतकर्ता के कहने पर मामला दर्ज नहीं किया था। फिर इसकी शिकायत जिले के डीसी कम चुनाव अधिकारी को की गई। डीसी मुहम्मद इकबाल की दखलअंदाजी के बाद पुलिस ने अश्वनी सेखड़ी व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।