कल पंजाब आ रहे हैं प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी, जालन्धर व आदमपुर में सुरक्षा चाकचौबंद
रोजाना पोस्ट
PM Narinder modi in punjab again प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनावों में भाजपा को बल देने के लिए कल पंजाब आ रहे हैं। वह जालन्धर के आदमपुर मे पीएपी में चौपर में बैठकर पहुंचेगे। इस दौरान जालन्धर कमिशनरेट पुलिस पिछले कई दिनों से सुरक्षा प्रबंधों को लेकर रिहर्सल कर रही है। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए तिहरी सुरक्षा प्रणाली अपनाई जा रही है। सबसे पहले पंजाब पुलिस की तैनाती होगी, उसके आगे बीएसएफ, सीआरपीएफ और कमांडो दस्ते तैनात होंगे। फिर उसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सुरक्षा रहेगी। आदमपुर से लेकर जालंधर पीएपी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात होगी। शहरी और देहाती पुलिस में पैरामिलिट्री फोर्स की और टुकड़ियां शामिल हुई हैं।