फिरोजपुर जेल में छापा , हवालातियों से भारी मात्रा में मोबाइल और नशा बरामद
रोजाना पोस्ट
Raid in ferozepur jail पंजाब की फिरोजपुर जेल से बड़ी खबर है। यहां गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी दौरान टीम को भारी मात्रा में मोबाईल फोन तथा नशे की पुड़ियां बरामद हुई है। जानकारी अनुसार अलग अलग हवालातियों से 11 मोबाईल फोन तथा तंबाकू की पुड़ियां और चार्जर बरामद हुए हैं । जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट ऋषभपाल गोयल द्वारा पुलिस को भेजे गए लिखित पत्र के आधार पर 4 हवालातियों लखवीर सिंह, समर सिंह, पवन सिंह, विशाल शर्मा और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस को भेजे गए लिखित पत्र में बताया गया है कि जेल के स्टाफ ने पुरानी बैरक नंबर 4 और वार्ड नंबर 33 तलाशी लेते हुए हवालाती लखवीर सिंह से सैमसंग की-पैड मोबाइल फोन, हवालाती समर सिंह की तलाशी लेने पर उससे एक आईटेल टच स्क्रीन मोबाइल फोन, हवालाती धवन सिंह की तलाशी लेने पर उससे एक ओप्पो टच स्क्रीन तथा 4 मोबाइल फोन की-पैड नोकिया और एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ जबकि हवालाती विशाल शर्मा की तलाशी लेने पर उसके बिस्तर के नीचे से एक ओप्पो टच स्क्रीन मोबाइल फोन तथा चार अलग-अलग जगहों से लावारिस 4-मोबाइल फोन मिले हैं।