जालंधर : सब रजिस्ट्रार दफ्तर-2 में रिश्वत को लेकर हंगामा, वकीलों ने डटकर किया विरोध, RC के खिलाफ शिकायत !
अनिल वर्मा
पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिले बहुमत के बाद अब आम जनता ने भी सरकारी दफ्तरों में काम के बदले ली जाती रिश्वत के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। ताजा मामला जालन्धर सब रजिस्ट्रार दफ्तर-2 में देखने को मिला जब एक महिला अपने दस्तावेज लेकर तहसीलदार के पास पहुंची और वसीका रजिस्टर्ड करने के लिए कहा लेकिन सब रजिस्ट्रार से साथ बैठे रजिस्ट्री कलर्क गुरचरण सिंह ने दस्तावेजों में कई कमियां निकाल कर वसीका दर्ज करने से इंकार कर दिया। कलर्क ने कहा कि बिना एनओसी के वसीका दर्ज नहीं किया जाएगा जबकि महिला ने कहा कि उसके पास इस प्राप्टी के 1995 से पहले के दस्तावेज है यह नई प्राप्टी नहीं है मगर रजिस्ट्री कलर्क ने एक न मानी।
मामला बढ़ते देख वहां वकीलों ने सब रजिस्ट्रार-2 के दफ्तर को घेर लिया और सब रजिस्ट्रार जगसीर सिहं सरां को आरसी के खिलाफ कारवाई करने के लिए कहा। वकीलों का आरोप है कि वसीके में सारे दस्तावेज पूरे हैं मगर रिश्वत लेने के चक्कर में कमियां निकाली जा रही है। वकीलों ने आरोप लगाया कि बिना एनओसी के वसीका रजिस्ट्रर्ड करने के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत ली जाती है लेकिन अब पंजाब में भ्रष्टाचार मुुक्त करने के लिए जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार को बहुमत देकर चुना है अब किसी भी काम के बदले रिश्वत नहीं दी जाएगी अगर को रिश्वत की मांग करता है तो उसके खिलाफ वकील डटकर खड़े होंगे। जनता के सामने खुद का भेद खुलने से बचने के चक्कर में उसी वसीके को रजिस्टर्ड कर दिया गया। वकीलों के एक समूह ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कहा कि वह सब रजिस्ट्रार-2 के रजिस्ट्री कलर्क गुरचरण सिंह के खिलाफ एडीसी को सोमवार को शिकायत सौंपेंगे।