Sports World विराट कोहली एक सफल कप्तान और जो रूट कमजोर कप्तान : इयान चैपल January 30, 2022 Anil Verma innocent-jan-2022-stripinnocent-jan-2022-strip सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल ने विराट कोहली को असाधारण कप्तान करार दिया जिन्होंने भारतीय टीम को उच्च स्तर पर पहुंचाया लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट को अच्छा बल्लेबाज लेकिन कमजोर कप्तान बताया।